
कोरबा। वन विभाग ने उस खतरनाक दंतैल हाथी का लोकेशन ढंूढ निकाला है जो चिकनीपाली क्षेत्र में स्थित पहाड़ पर देखे जाने के बाद कल दिन भर ओझल हो गया था। यह दंतैल हाथी बीती रात करतला रेंज के तिलईडबरा नामक गांव के पास जंगल में विचरण करते हुए दिखाई दिया। इसके बाद वन विभाग ने उसकी निगरानी तेज कर दी है। इससे पहले वन विभाग कल दिन भर उसका लोकेशन ढंूढता रहा लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला था। दंतैल के दिखाई देने के बाद वन विभाग ने पुन: आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत करने का काम फिर से शुरू कर दिया है। लोगों से कहा जा रहा है कि खतरनाक दंतैल क्षेत्र में अभी भी घुम रहा है। अत: उसकी उपस्थिति वाले जंगल की ओर न जाये। इस बीच कटघोरा वनमंडल के मातीन क्षेत्र में दो तथा जटगा रेंज के मुकुवा सर्किल में 49 हाथी लगातार बने हुए है। हाथियों का दोनों दल शांत है। तथा पहाड़ व जंगल में अपनी मौजूदगी बनाए हुए है। हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग अपनी ओर से सतर्कता बरत रहा है और इसकी निगरानी करने के साथ आसपास के गांव के लोगों को सावधान भी कर रहा है।

























