
अभिनेत्री अक्षिता मुद्गल जल्द ही जी टीवी के नए शो लक्ष्मी निवास में नजर आने वाली हैं। इस शो में वह राधिका के किरदार में हैं, जो लक्ष्मी और श्रीनिवास की बड़ी बेटी है। अक्षिता ने अपने किरदार के बारे में बात की और बताया कि राधिका के लिए परिवार ही सब कुछ है। अक्षिता मुद्गल ने अपने किरदार के बारे में बताया, राधिका एक ऐसी लडक़ी है जो परिवार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है।
शो लक्ष्मी निवास भारत के मध्यमवर्गीय संयुक्त परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित है। यह सपनों, जिम्मेदारियों और एकजुटता की भावनात्मक कहानी दिखाता है। कई परिवारों की तरह यहां भी अपना घर बनाने और बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने की उम्मीदें जुड़ी हैं। उन्होंने आगे बताया, राधिका का किरदार इस कहानी में नया भावनात्मक रंग जोड़ता है।
वह सरल, परिपक्व और पूरी तरह परिवार के लिए मेहनत करने वाली इंसान है। अपने माता-पिता की खुशी को वह अपनी खुशी से ऊपर रखती है। राधिका एक मजबूत और संयमित लडक़ी है, जिसके सपने परिवार की इच्छाओं से जुड़े हैं। वह अपनी इच्छाओं को पीछे रख परिवार के लिए त्याग करने को तैयार रहती है। यह किरदार कई भारतीय बेटियों की उन चुप्पी भरी कुर्बानियों को दिखाता है, जो संयुक्त परिवारों में आम हैं।
अक्षिता मुद्गल ने कहा, राधिका अपनी जिंदगी माता-पिता और परिवार के लिए जीती है। वह अपने भाई-बहनों से बहुत प्यार करती है और उसके लिए परिवार ही सब कुछ है। उसके सपने भी माता-पिता की इच्छाएं पूरी करने के इर्द-गिर्द घूमते हैं। अगर वे चाहें कि वह शादी करके सुखी हो जाए, तो वह इसके लिए तैयार है। यही उसकी भावनात्मक ताकत है। राधिका परिवार की अहमियत समझने वाली जमीनी इंसान है। असल जिंदगी में मैं इससे काफी अलग हूं, लेकिन राधिका की दुनिया में कदम रखना अच्छा लग रहा है। शो की कहानी लक्ष्मी और श्रीनिवास के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 35 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं। उनके दो बड़े सपने हैं, अपना घर बनाना और बच्चों का घर बसाना। रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स के प्रोडक्शन में बना यह शो 12 जनवरी से जी टीवी पर प्रसारित होगा।

























