बोगस मुआवजा के मामले में कई फाइल जब्त की सीबीआई ने

कोरबा। हरदीबाजार एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की रडार पर है। एसईसीएल क्षेत्र के चर्चित मलगांव मुआवजा प्रकरण में सीबीआई की टीम ने सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह अचानक दबिश देकर हलचल मचा दी। इस कार्रवाई के बाद उन सरकारी कर्मचारियों और बिचौलियों की नींद उड़ गई है, जिन्होंने कागजों में हेरफेर कर करोड़ों का फर्जी मुआवजा डकार लिया है।
बताया गया कि सीबीआई की टीम हरदीबाजार थाना क्षेत्र पहुँची और संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। यह पूरा मामला एसईसीएल से गलत तरीके से मुआवजा राशि स्वीकृत कराने और उसे निकालने से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि यह जांच पिछले एक साल से चल रही थी, लेकिन बुधवार की अचानक हुई इस एंट्री ने स्पष्ट कर दिया है कि सीबीआई अब अंतिम कार्रवाई के मूड में है।
मलगांव मुआवजा प्रकरण में शुरू से ही भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। आरोप है कि राजस्व विभाग और एसईसीएल के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से अपात्र लोगों को जमीन का मालिक बताकर भारी-भरकम राशि का भुगतान किया गया।
सीबीआई अब उन बैंक खातों और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को खंगाल रही है, जिनके जरिए काली कमाई का बंटवारा हुआ। सीबीआई की इस सक्रियता से कोयलांचल में अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले गिरोह में खलबली मची हुई है। सूत्रों का कहना है कि जांच की आंच कई सफेदपोशों और बड़े अधिकारियों तक पहुंच सकती है। फिलहाल टीम की कार्रवाई जारी है और माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ बड़ी गिरफ्तारियां और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

RO No. 13467/9