KORBA:शराब पिलाकर प्रेमी ने रेप किया,दोस्तों को बुलाकर रेप कराया,दो जेल दाखिल-3 की तलाश

कोरबा। शादीशुदा युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ विश्वासघात करते हुए नशा की हालत में न सिर्फ मर्जी के खिलाफ संबंध बनाया बल्कि फोन कर-कर के अपने अन्य 4 दोस्तों को बुलाकर उनसे भी जबरन सम्बन्ध बनवाया। प्रेमिका को धोखे से शराब पिलाकर नशा की हालत में इसे अंजाम देने-दिलाने वाले मुख्य आरोपी सहित डायल 112 वाहन के चालक को जेल दाखिल कराया गया है। 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मामला कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है व घटना 8 जनवरी की रात अंजाम दी गई। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी तरुण श्रीवास 21 वर्ष बांकीमोंगरा का रहने वाला है। उसकी एक पूर्व् प्रेमिका है जबकि एक अन्य प्रेमिका से उसने विवाह कर लिया है जो गर्भवती है। पूर्व् प्रेमिका से तरुण का मिलना- जुलना होते रहता था। 8 जनवरी को तरुण श्रीवास ने प्रेमिका को फोन करके मिलने के लिए बुलाया। उसके आने उपरांत युवती को अपनी गाड़ी में बैठाकर गजरा स्थित एसईसीएल की ऑफिसर कालोनी ले गया। यहां तरुण का परिचित मित्र डायल 112 का चालक भुवन साहू कॉलोनी के एक मकान में रहता है और इसे विश्राम करने के लिए रखा है। युवती दोनों को जानती है, तरुण के बुलाने पर जब उसके साथ भुवन के मकान में गई तो यहां उसे शराब पिलाई गई फिर नशा की आगोश में समाए तरुण ने युवती से जबरन सम्बंध बनाया और भुवन से भी सम्बन्ध बनवाया। इसके बाद फोन करके बुलाये गए 3 लोगों ने भी बलात्कार किया। युवती ने विरोध किया, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी। तरुण श्रीवास के साथ भुवन साहू, गणपत दास और दो अन्य युवक इस पूरे अपराध में शामिल रहे और वारदात के बाद फरार हो गए।
👉🏻 डराया-धमकाया, नहीं लिखी गई रिपोर्ट,एसपी ने कराया FIR
पीड़िता ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों ने उसे खूब डराया- धमकाया। किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर वहां से चले गए। इसके बाद युवती हिम्मत जुटाकर वहां से निकली और अपने घर पहुंची जहां वह बहन के साथ किराए के मकान में रहती है। पीड़िता ने बहन और मकान मालकिन को सारी बात बताई। दूसरे दिन 9 जनवरी को सुबह पीड़िता बांकीमोंगरा थाना में रिपोर्ट लिखाने पहुंची तो उसे 10-11 बजे आने के लिए बोलकर लौटा दिया गया। इसके बाद पीड़िता जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी सिद्धार्थ तिवारी से घटना बयां की। एसपी ने तत्काल सिविल लाइन रामपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए पीड़िता का मुलाहिजा कराया व आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी नीतिश ठाकुर, दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक के नेतृत्व में बांकी पुलिस ने तरुण व भुवन की तत्काल हिरासत में ले लिया। इनके साथियों की तलाश शुरू की गई किन्तु ये 3 अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया है। सिविल लाइन थाना में शून्य पर अपराध कायम कर अग्रिम विवेचना के लिए प्रकरण डायरी बांकी मोंगरा थाना प्रेषित की जा गई है। बांकी मोंगरा थाना में आरोपियों के विरुद्ध धारा 123, 324(4), 351(2), 70, 87-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

RO No. 13467/9