
जांजगीर नैला। ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में पालक-शिक्षक सम्मेलन (क्कञ्जरू) आयोजित किया गया। इस अवसर पर पालकों के स्वागत हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में सुंदर एवं आकर्षक रंगोलियाँ बनाई गईं। रंगोली के माध्यम से विद्यार्थियों ने अतिथियों के प्रति सम्मान एवं उत्साह का प्रदर्शन किया, जिससे विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण बना रहा।दिनांक 10 जनवरी 2026 को आयोजित इस बैठक में नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम तक के सभी विद्यार्थियों के पालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति से पालकों को अवगत कराना तथा विद्यालय एवं पालकों के बीच आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना था।बैठक के दौरान पालकों को बच्चों की प्रगति , पढ़ाई में कमियाँ, अनुशासन, नियमितता एवं व्यवहार की जानकारी दी गई। शिक्षकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक सुधार तथा भविष्य की योजना पर उपयोगी सुझाव प्रदान किए।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सक्रिय, पूर्ण एवं सराहनीय भागीदारी रही। प्रत्येक शिक्षक ने पालकों से सीधे संवाद कर विद्यार्थियों की स्थिति स्पष्ट की तथा उनके प्रश्नों का समाधान किया।यह सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में पालक-शिक्षक सहभागिता को बच्चों की सफलता की कुंजी बताया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से सभी पालकों को उपहार एवं शुद्ध पेयजल प्रदान कर ससम्मान विदा किया गया। पालकों ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।






















