ईरान में खामेनेई विरोधी आंदोलन के बीच भारतीय गिरफ्तार? तेहरान ने बता दी सच्चाई

तेहरान, 1२ जनवरी ।
ईरान की जनता सडक़ों पर है। खामेनेई सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन कर रही है। बढ़ती महंगाई, खराब अर्थव्यवस्था और गिरते मुद्रा के स्तर के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भारी तादाद में लोग सडक़ों पर आकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं। सत्ता विरोधी आंदोलन में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच ईरान में बढ़ती हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया कि ईरान की पुलिस ने कई भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि ईरान ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल, तेहरान सहित देशभर में फैले आंदोलन के बीच दावा किया गया था कि ईरानी पुलिस ने छह भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पोस्ट में दावा किया गया कि ईरानी पुलिस ने 10 अफगान और 6 भारतीय नागरिकों सहित कुछ ईरानी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जिस पर भारत में ईरान के राजदूत मोहम्मद फतहअली ने भारतीयों की गिरफ्तारी से जुड़ी रिपोर्टों को पूरी तरह झूठा बताया है। भारतीयों को लेकर किए गए दावे के पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए ईरानी राजदूत ने कहा कि ईरान में हो रहे घटनाक्रम के बारे में कुछ विदेशी एक्स अकाउंट्स पर जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे खबरें भरोसेमंद स्रोतों से ही प्राप्त करें। ईरान में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई में कम से कम 544 लोग के मारे जाने की खबर है। एसोसिएटेड प्रेस ने अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि दो सप्ताह के अधिक समय से चल रहे प्रदर्शनों के दौरान 10,600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी ने बताया कि मृतकों में 496 प्रदर्शनकारी और 48 सुरक्षा बलों के जवान है। हालांकि ईरान सरकार ने हताहतों की कुल संख्या जारी नहीं की है। वहीं देशभर में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई है। जिससे हालात की स्वतंत्र पुष्टि करना मुश्किल हो गया है।

RO No. 13467/9