हादसे रोकने डेंजर जोन में लगेंगे रंबल स्ट्रीप, रोड मार्किंग भी

कोरबा। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाना पुलिस का लक्ष्य है। इसको आधार मानते हुए काम चल रहा है। एक जनवरी से शुरू हुआ सडक़ सुरक्षा जागरूकता माह 31 जनवरी तक संपन्न होगा, जिसमें पूरा फोकस हादसों में कमी लाने पर है। इस बीच विभिन्न संभावित दुर्घटना जोन के आसपास जरूरी उपाय करने पर ध्यान दिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस और निगम की टीम ने संयुक्त रूप से इन क्षेत्रों का भ्रमण किया। सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी के साथ टीम ने ध्यानचंद चौराहे से सीएसईबी चौक, परसाभाठा तिराहा से लेकर दर्री गोपालपुर तक का निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति देखी और पाया कि यहां पर कहां-कहां डेंजर जोन है और इस लिहाज से बहुत कुछ करने की जरूरत है। सीएसपी ने टीम को कहा कि संभावित डेंजर स्पॉट पर हादसे रोकने के अग्रिम उपाय के तौर पर रंबल स्ट्रीप की व्यवस्था की जाए। निर्धारित दूरी में सडक़ पर मार्किंग कराई जानी जरूरी होगी। ऐसा करने से वाहन चालकों को सतर्क किया जा सकेगा। उन्होंने जल्द ही इस काम को पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम के कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला, ट्रैफिक से सब इंस्पेक्टर आरएन रात्रे, एएसआई मनोज राठौर, विकास शुक्ला, ईश्वर लहरे और अन्य स्टॉफ ने उपस्थिति दर्ज कराई।

RO No. 13467/10