
जांजगीर चांपा। भाजपा कार्यालय जांजगीर मे आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बोल रहे थे उन्होंने कहा किं कांग्रेस का अपराधियो को बचाने का पूराना धंधा एक बार फिर छत्तीसगढ़ की जनता के सामने आ गया है ।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत धोखाधड़ी के आरोपी कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहु का खुला समर्थन कर रहे है। जिन्होंने पीडि़त किसान का बयालीस लाख अठहत्तर हजार रुपए हड़पे। भाजपा इस शर्मनाक रवैया का पुरजोर विरोध करती है । न्यायालय ने पुख्ता प्रमाणो के आधार पर आरोपी को जेल भेजा है फिर भी कांग्रेस अपराधी के साथ खड़ी है । यह उनकी किसान विरोधी मानसिकता का प्रमाण है । आगे श्री चंदेल ने हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा अपराधियो का साथ देती रही है और किसानो कि हितैषी बनने का झूठा ढोंग करती है । अब कांग्रेस पार्टी और उसके नेता भूपेश बघेल चरणदास महंत यह बताने का कष्ट करे कि वे अन्नदाता के साथ खड़ी है या फिर अपराधियो के साथ। भूपेश बघेल एवं नेता प्रतिपक्ष पीडि़त किसान राजकुमार शर्मा के पैसा खाने वाली आरोपी के साथ खड़ी होकर कांग्रेस की काली करतूतें उजागर कर रहे है । भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि किसानो के साथ धोखाधड़ी करने वाला विधायक बालेश्वर साहू तत्काल इस्तीफा देवे और कांग्रेस पार्टी उसे निष्कासित करे । जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से संबंधित घटनाक्रम पर हाल के दिनो मे इस विषय को लेकर जिस प्रकार की भ्रांतियां राजनीतिक आरोप और भ्रम फैलाने की कोशिशें की जा रही है उनके बीच तथ्यों को सामने रखना अत्यंत आवश्यक हो गया है । सबसे पहले हम यह स्पष्ट करना चाहते है कि यह पूरा मामला कानून जांच और न्यायलय की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है न कि किसी सार्वजनिक राजनीतिक दल की रणनीति या दबाव से बालेश्वर साहू के खिलाफ अलग अलग समय पर अलग अलग प्रकृति के तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है और अब उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471,एवं 34 के तहत आरोप दर्ज किए गए है।
इस आर्थिक भ्रष्टाचार के प्रकरण में जांच के दौरान सह आरोपी गौतम राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जबकि विधायक बालेश्वर साहू उच्च न्यायालय मे याचिका लगाया था। न्यायालय ने जांच पूर्ण होने तक गिरफ्तारी न करने का निर्देश दिया था साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जांच निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से जारी रहे जांच पूर्ण होने के पश्चात पुलिस ने कानून के अनुसार नोटिस जारी कर न्यायालय मे प्रस्तुत किया और सभी साक्ष्यो व दस्तावेजो के अवलोकन के बाद न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया जिसके अंतर्गत आगे जेल भेजने की कार्यवाही हुई और यदि न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है तो उसका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है कांग्रेस पार्टी और उसके नेता लगातार जेल मे जाकर अपने पार्टी के अपराधी विधायक बालेश्वर साहू से बड़ी संख्या मे मिलकर नियमो का उल्लंघन जिस तरह कर रहे है वो पूर्णत:गलत है उक्त पत्रकार वार्ता मे जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े सरगुजा जिला संगठन प्रभारी कृष्णकांत चन्द्रा जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता मिरी जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल जिला प्रवक्ता विकास शर्मा आई टी सेल संयोजक अनिल शर्मा उपस्थित रहे























