जैन मंदिर में एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर 17 तक, अच्छा प्रतिषाद

कोरबा। बुधवारी जैन मंदिर परिसर में एक्यूप्रेशर ,सुजोक, वाइब्रेशन, नेचुरल थेरेपी चिकित्सा शिविर जारी है। 17 जनवरी तक यह शिविर लोगों की सेवा में संचालित होगा। यहां पर एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) के थैरेपिस्ट डॉक्टर मुकेश चौधरी एवं थैरेपिस्ट डॉक्टर गुरप्रीत सिंह विशेषज्ञ एवं उनकी टीम के द्वारा चिकित्सकीय सेवाएं दी जा रही है।
बताया गया कि बिना औषधि के घुटनों का दर्द ,मोटापा, ब्लडप्रेशर, शुगर, गैस ,कब्ज, सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, पुराना सिरदर्द, साइटिका, आंख, कान, नाक, गले का रोग, लंबाई बढ़ाना, लकवा (पैरालायसिस) मस्सा, बवासीर, डिप्रेशन, मानसिक तनाव हाथ पैरों में झुनझुनी होना आदि अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के द्वारा एक्यूप्रेशर,सुजोक, वाइब्रेशन थेरेपी से किया जाएगा ।चिकित्सा शिविर का समय सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं शाम को 4:00 बजे से 8:00 बजे तक रहेगा। जिसमें मरीज पर रोज 15 से 20 मिनट इलाज किया जा रहा है। शिविर प्रभारी ने बताया कि पिछले कुछ समय से पैरों की नसों में जकडऩ से संबंधित बीमारी सामने आई है। इसमें शुरुआती दौर में नसें उभरती है और धीरे-धीरे बड़े हिस्से को प्रभाव में लेती है। रक्त के सही संचरण न होने इस तरह की समस्याएं पेश आती है। प्राकृतिक चिकित्सा इसका सार्थक विकल्प सामने आया है।

RO No. 13467/10