मानव-हाथी द्वंद्व प्रबंधन : कटघोरा वनमंडल के प्रयास को कलेक्टर ने सराहा

कोरबा। वनमण्डल कटघोरा में मानव-हाथी द्वंद्व प्रबंधन हेतु गठित समिति की बैठक कलेक्टोरेट, कोरबा स्थित समय-सीमा कक्ष में संपादित हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा की गई। बैठक में मानव-हाथी द्वंद्व की वर्तमान स्थिति, हाथी प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं तथा उनके प्रभावी एवं स्थायी समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने कहा— ‘कटघोरा वनमण्डल द्वारा मानव-हाथी द्वंद्व प्रबंधन की दिशा में किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। हाथी प्रभावित क्षेत्र के गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही, हाथी से संबंधित मुआवजा प्रकरणों के त्वरित निर्माण एवं निराकरण हेतु सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जाए, ताकि प्रभावितों को समय पर राहत मिल सके। ‘
बैठक के दौरान जंगल क्षेत्रों में लो-हैंगिंग विद्युत तारों से हाथी एवं मानव जीवन को हो रहे खतरे को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को ऐसे तारों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश भी दिए गए।वहीं वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत ने कहा— ‘मानव-हाथी द्वंद्व की घटनाओं को न्यूनतम करने हेतु वन विभाग द्वारा सतत निगरानी, समय पर सूचना तंत्र, विभागीय समन्वय तथा फील्ड स्तर पर त्वरित कार्रवाई को प्राथमिकता दी जा रही है। आम नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ हाथियों के संरक्षण को सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ‘इस अवसर पर उपवनमण्डलाधिकारी कटघोरा संजय त्रिपाठी ने कहा— ‘हाथी प्रभावित क्षेत्रों में फील्ड स्तर पर त्वरित कार्रवाई, ग्रामीणों से निरंतर संवाद तथा जोखिम वाले स्थानों की पहचान कर समय रहते सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे मानव-हाथी द्वंद्व की घटनाओं में कमी लाई जा सके। ‘बैठक में मंसूर खान भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न संबंधित विभागों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

RO No. 13467/10