गाजियाबाद में सस्ती शादियों की राह होगी आसान, जीडीए बनाएगा पहला उत्सव भवन; आमजन को मिलेगी राहत

गाजियाबाद। मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से प्राधिकरण शहर में सरकारी उत्सव भवन बनाने जा रहा है। पहला उत्सव भवन वैशाली में बनाया जाएगा, जिसका डिजाइन फाइनल हो चुका है। फिलहॉल इसकी डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार की जा रही है, जो एक माह में पूरी होने की उम्मीद है। शहर में वर्तमान में 100 से अधिक फार्महाउस, बैंक्वेट हॉल और सामुदायिक केंद्र मौजूद हैं, जहां शादी, सगाई व अन्य समारोह आयोजित किए जाते हैं। निजी स्तर पर संचालित बैंक्वेट हॉल की बुकिंग तीन लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक पहुंच गई है। कैटरिंग और अन्य व्यवस्थाओं को जोड़ने पर एक दिन का खर्च आम आदमी की आजीवन बचत पर भारी पड़ता है।

बुकिंग के बढ़ते दाम और आमजन पर आर्थिक बोझ की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में सरकारी उत्सव भवन बनाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत प्राधिकरण ने गाजियाबाद में दो उत्सव भवन बनाने की योजना तैयार की है। पहला वैशाली में और दूसरा कविनगर क्षेत्र में प्रस्तावित है।

15 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक उत्सव भवन

वैशाली में बनने वाला उत्सव भवन करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। इसमें एक विशाल वातानुकूलित हॉल होगा, जिसमें बड़ी संख्या में मेहमानों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा शादी की रस्मों के लिए अलग-अलग सुसज्जित कमरे, आधुनिक किचन एरिया और गेस्ट रूम भी बनाए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे और आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। साथ ही पर्याप्त पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

RO No. 13467/10