राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पथ संचलन का आयोजन

कोरिया बैकुंठपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर बैकुंठपुर नगर में भव्य युवा पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर के प्रेमाबाग परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, सामाजिक दायित्व और स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रति जागरूकता का संचार करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के उद्बोधन से हुआ। इसके पश्चात अनुशासित एवं सुव्यवस्थित पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर नगर भ्रमण किया। पथ संचलन के दौरान युवाओं में अनुशासन, एकता और संगठन की शक्ति स्पष्ट रूप से देखने को मिली। नगरवासियों ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, छत्तीसगढ़ प्रांत के बाल कार्य प्रमुख सिद्धिविनायक पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही युवा अपने जीवन को सार्थक और सफल बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे विवेकानंद जी के गुणों—चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास, सेवा भाव और राष्ट्रप्रेम—को अपने जीवन में आत्मसात करें। मुख्य वक्ता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘पंच परिवर्तन’ विषय पर भी गंभीरतापूर्वक चर्चा की। उन्होंने सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी के महत्व पर अपने विचार रखते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने अखंड भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका, उनके त्याग, समर्पण और अपार क्षमता पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक नरेश सोनी सहित बैकुंठपुर नगर के अनेक वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में आगामी युवा संगम कार्यक्रमों में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता के लिए आग्रह किया गया। जानकारी दी गई कि बैकुंठपुर नगर में 24 जनवरी 2026, बैकुंठपुर खंड में 25 जनवरी 2026, चरचा कॉलरी नगर में 29 जनवरी 2026 तथा सोनहत में 31 जनवरी 2026 को युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोडऩे का संकल्प लिया गया। कुल मिलाकर यह युवा पथ संचलन कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मअनुशासन और सामाजिक चेतना जागृत करने की दिशा में एक सफल एवं प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।

RO No. 13467/10