
जांजगीर-चांपा। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू सत्र न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आज जिला जेल खोखरा से रिहा कर दिया गया, विधायक की रिहाई की खबर मिलते ही जेल परिसर खोखरा में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक विधायक के स्वागत के लिए मौजूद रहे इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ गाजे-बाजे बजे और जमकर आतिशबाजी की गई। जेल से बाहर आने के बाद विधायक बालेश्वर साहू सीधे बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचे, जहां उन्होंने माल्यार्पण कर संविधान के प्रति आस्था व्यक्त की, इसके बाद वे अपने वाहन में संविधान की पुस्तक लेकर सवार हुए और सत्यमेव जयते का उद्घोष किया और यह दृश्य समर्थकों के बीच विषय का चर्चा है। यह सत्यमेव जयते की जीत बना रहा। समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है और राज्य सरकार के दबाव से किसान राजकुमार शर्मा द्वारा एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया। मीडिया से बातचीत में विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि पिछले करीब 10 वर्षों से उन पर सहकारी बैंक से किसान की पर्ची और पासबुक रखकर लोन लेने का आरोप लगाया जा रहा था, लेकिन अब तक हुई तमाम जांच में उनके खिलाफ कोई भी ठोस सबूत या फर्जीवाड़ा सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि सत्य की जीत हुई और असत्य की हार हुई। न्यायालय ने उन्हें जमानत दी है, संविधान की जीत है और उस समाज के युवाओं की जीत है जो सच्चाई के साथ खड़े हैं।
विधायक ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले की कहानी मनगढ़ंत है। जिन लोगों ने फर्जी केस दर्ज कराकर अपनी रोजी-रोटी चलाई और संपत्तियां बनाई हैं, उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। बालेश्वर साहू ने कहा कि वे न्याय और संविधान में पूरा भरोसा रखते हैं। जेल से बाहर आने के बाद अब उनका पूरा ध्यान जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास पर रहेगा। उन्होंने कहा कि जिसे जो करना था उसने कर लिया, अब मुझे अपना काम करना है और अपने क्षेत्र के लोगों के लिए पूरी ताकत से काम करना है। विधायक बालेश्वर साहू के जेल से रिहा होने के दौरान पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, भगवान दास गढवाल, प्रिंस शर्मा, रामबिलास राठौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।























