जल्द निर्माण कराएं 1.5 एमएलडी क्षमता के प्लांट का वेलफेयर बोर्ड सदस्य तिवारी की मांग

कोरबा। साउथ इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड गेवरा दीपका क्षेत्र में कर्मचारी कल्याण को लेकर बहुत सारे काम अपेक्षित हैं। प्रबंधन से लगातार इस दिशा में पहल की जा रही है। वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सृष्टिधर तिवारी ने कई बिंदुओं पर प्रबंधन को पत्र लिख ध्यान दिलाया है। उन्होंने कहा कि प्रगतिनगर कालोनी और अन्य कालोनियों में जलप्रदाय बेहतर करने के लिए 1.5 एमएलडी क्षमता का वाटर फील्टर प्लांट का निर्माण जल्द कराया जाना चाहिए।
प्रबंधन को भेजे गए पत्र में कहा गया कि वेलफेयर मीटिंग में प्रगति नगर में नए स्कूल और कल्याण मंडल निर्माण के निर्णय पर क्रियान्वयन किया जाए। श्रमवीर स्टेडियम में स्पोटस कॉप्लेक्स का निर्माण जरूरी है। सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, प्रगति नगर के आवासों मेें छतों और दीवार से पानी रिसाव का समस्या का समाधान, स्नेह मिलन केन्द्र में स्वागत द्वार और तेवर ब्लाक कार्य कराने की मांग की गई है। कहा गया कि टीए ऑफिस में आवास संबंधित शिकायत दर्ज कराने पर भी महीनों तक निराकरण नहीं हो पा रहा है। इसके लिए समय सीमा निर्धारण करना जरूरी है। सृष्टिधर तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि उनकी ओर से जो सुझाव दिए है वे सभी कर्मचारियों केे व्यापक हित से जुड़े हुए है। इसलिए इस तरफ गंभीरता दिखाई जानी चाहिए।

RO No. 13467/10