फरसा से युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलरामपुर। थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम गितकेरा में पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लोहे के धारदार फरसा से हमला कर युवक की हत्या की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक नारायण यादव और आरोपी यशवंत यादव के परिवार के बीच पिछले कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। 14 जनवरी 2026 की शाम करीब 7:30 बजे नारायण यादव ग्राम गितकेरा स्थित गौठान चौक के पास खड़ा था, तभी आरोपी यशवंत यादव वहां पहुंचा और लोहे के धारदार फरसा से उसके गले, सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना में नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पलारी पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई। मृतक के भाई सोनसाय यादव की रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 24/2026, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी यशवंत यादव निवासी ग्राम गितकेरा को सूचना के तीन घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते आवेश में आकर फरसा से हमला करना स्वीकार किया।

RO No. 13467/10