
कोरबा। 1 जनवरी से शुरू हुआ सडक़ सुरक्षा जागरूकता माह 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान वे सभी प्रयास किया जा रहे हैं जिन पर अमल करने से हादसों में कमी लाई जा सकती हैं। कोरबा में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के तहत ऐसे 100 से अधिक चालकों को सम्मानित किया जो सीट बेल्ट और हेलमेट के साथ ड्राइव करते मिले।
कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौक, नहर पुल और कोसाबादी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर पुलिस ने चालको की जागरूकता परखी। यहां पर देखा गया कि दुपहिया और चार पहिया गाड़ी चलने के दौरान वाहन चालक किस प्रकार से सतर्कता और सावधानी बरत रहे हैं। हेलमेट के साथ दुपहिया और कार में सीट बेल्ट बांधकर मिले चालकों को पुलिस ने गुलाब के फूल भेंट किया उन्हें इस सोच को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया। पुलिस ने इस अभियान के तहत 100 से अधिक चालकों को रेड रोज दिए। उन्हें कहा गया कि हमेशा इसी प्रकार से गाड़ी ड्राइव करना है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित रहे। इस प्रकार के चालकों को देख दूसरे लोग भी जागरूक होते हैं और सुरक्षा को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनने के लिए मानसिकता तैयार करते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इस अभियान को क्रियान्वित किया जा रहा है। सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी, ट्रैफिक डीएसपी डीके सिंह इंस्पेक्टर तेज कुमार यादव, एएसआई मनोज राठौर, ईश्वर लहरे सहित मैदानी अमले ने इस अभियान को रफ्तार दी।
















