
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रल वर्कशॉप के द्वारा पिछले दिनों उत्कृष्ट मेकैनिज्म और टेक्नोलॉजी का उदाहरण देते हुए एक लेथ मशीन तैयार की गई। इस उपयोगी बनाने के साथ काफी खर्च बचाए गए। बैकुंठपुर एरिया में आयोजित हो रहे अंतर विभागीय कार्यक्रम में इस मॉडल को प्रदर्शित किया जाना है। एक टीम आज कोरबा से रवाना हुई।
उच्च स्तरीय क्षमता वाली लेथ मशीन पिछले दिनों सेंट्रल वर्कशॉप के अधिकारियों के मार्गदर्शन में वहां के कर्मचारियों ने तैयार की। तकनीकी खराबी आने के कारण इसके उपयोग में दिक्कत आ रही थी। कई विकल्पों पर ध्यान दिया गया तो वे उचित नहीं लगे। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में इस बात को लाया गया। स्थानीय महाप्रबंधक को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इस आधार पर उन्होंने एक टीम गठित की और उसे जरूरी टास्क दिया। सभी आवश्यक गाइडेंस देने के साथ बताया गया कि यह काम किस प्रकार से संभव हो सकता है। आखिरकार तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारियों ने इस टास्क को गंभीरता से लिया और अपने लक्ष्य की पूर्ति में जुड़ गए। उन्होंने अपने अथक प्रयासों से एक बेहतर लेथ मशीन को न केवल पूरी तरह तैयार कर लिया बल्कि से उपयोग में भी शामिल किया। सेंट्रल वर्कशॉप की यह उपलब्धि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के साथ-साथ कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण बनी हुई है।
















