
मुंबई, 17 जनवरी।
नगर निगम के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और शिंदे गुट की शिवसेना की जीत हुई है। इस गठबंधन ने 16 जनवरी को आए नतीजों में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की एमएनएस के गठबंधन को हरा दिया है। बीएमसी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स की हार पर बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने चुटकी ली है। बीजेपी नेता ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की हार पर उनके घर रसमिलाई भिजवाई, चुनाव के बीच छिड़े विवाद को हवा मिल गई।बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के दौरान ही ठाकरे ब्रदर्स के लिए रसमलाई ऑर्डर कर दी। तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑर्डर की गई रसमलाई का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
तजिंदर बग्गा ने शेयर किए पोस्ट में लिखा, हमारे बीच वैचारिक मतभेद तो हमेशा रहेंगे, लेकिन ठाकरे परिवार हमारा शत्रु नहीं है।
बीजेपी नेता ने पोस्ट में आगे लिखा, मैंने उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे के लिए मातोश्री तीन रसमलाई भेजी हैं। आशा है आपको पसंद आएंगी। तजिंदर सिंह पाल की इस रसमलाई को एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के एक बयान से जोडक़र देखा जा रहा है। जब राज ठाकरे ने मुंबई की जनता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता के. अन्नामलाई की उस टिप्पणी का मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई एक अंतरराष्ट्रीय शहर है और केवल महाराष्ट्र का नहीं है।राज ठाकरे ने अन्नामलाई की टिप्पणियों को खारिज करते हुए मुंबई के बारे में बोलने के उनके अधिकार पर भी सवाल उठाया। राज ठाकरे ने बात को खींचते हुए सार्वजनिक रूप से के. अन्नामलाई का मजाक उड़ाया और कहा, हटाओ लुंगी, बजाओ पुंगी। बीजेपी नेता के. अन्नामलाई का मजाक उड़ाने पर तजिंदर बग्गा ने राज ठाकरे की हार पर उन्हें रसमलाई भेजी है। इससे महाराष्ट्र की राजनीति में एक अलग मुद्दा छेड़ दिया है।

















