
कोरबा। जिले के ग्राम जर्वे में अखिल भारतीय कुंभकार प्रजापति महासंघ के तत्वावधान में राजा दक्ष प्रजापति महोत्सव एवं चक्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोरबा सहित विभिन्न जिलों से कुंभकार समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) श्री शंभूनाथ चक्रधारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सर्वसम्मति से राजकुमार प्रजापति बांधापाली को जिला कोरबा अध्यक्ष तथा सौरभ प्रजापति पसान को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कुंभकार समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले बंधुओं को अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ कोरबा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।




















