
कोरबा। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व, 25 जनवरी 2026 को कटघोरा नगर में रन फॉर रिपब्लिक मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
मैराथन कटघोरा के मुख्य चौराहा स्थित शहीद वीर नारायण चौक के रैन बसेरा प्रांगण से प्रारंभ होकर लखनपुर मोड़ तक जाएगी, जहां प्रतिभागियों को टोकन प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात प्रतिभागी पुन: वापस कटघोरा चौक पर मैराथन का समापन करेंगे। मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा। विजेताओं का सम्मान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किया जाएगा।26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर संध्या समय ‘एक शाम शहीदों के नाम भव्य मंचीय एवं संगीतमय कार्यक्रम मुख्य चौराहा स्थित रैन बसेरा प्रांगण में होगा। इस आयोजन में अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी जाएंगी। प्रतियोगिता में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय कलाकार भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना तथा आमजन में राष्ट्रीय भावना का संचार करना है। आयोजन को सफल बनाने हेतु सब डिविजनल ऑफीसर तन्मय खन्ना एवं थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में भाग लेकर देशभक्ति और एकता के इस उत्सव को सफल बनाएं।















