धान व चावल स्टॉक में हेराफेरी सक्ती जिले में 5 राइस मिल सील

सक्ती । धान खरीदी पर अंतिम चरण में पहुंच रही है। ऐसे में जिला प्रशासन खरीदी में पारदर्शिता को लेकर सख्ती बरती रही है। इसी कड़ी में सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिपं सीईओ वासु जैन एवं खाद्य विभाग, मार्कफेड की संयुक्त टीम ने शनिवार को जिले की राइस मिलों में औचक दबिश दी। टीम ने धान एवं चावल के र स्टॉक, अभिलेखों, उठाव एवं जमा विवरण की पड़ताल की गई। मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम भाटा मेसर्स एलएन ट्रेडर्स में भौतिक सत्यापन करने पर मिल परिसर में कुल 556 कट्टा धान वजन 222.4 किंटल अधिक मिला। इस पर मिल में मौजूद 12005 क्विंटल धान एवं 606.5 क्विंटल चावल को जब्त किया गया।
इसी तरह नगर पंचायत नया बाराद्वार स्थित श्री रामचंद्र राइस एंड आयल मिल में कुल 823 कट्टा धान वजन 329 क्विंटल अधिक मिला जिस पर 18484 क्विटल धान जब्त कर मिल को सील किया गया। सक्ती के ग्राम बगबुड़वां (डोडक़ी) स्थित श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज में कुल 843 कट्टा धान वजन 337.20 क्विटल अधिक मिला। इस पर भी मिल में कुल उपलब्ध कुल 7972 क्विंटल धान एवं 1625 चावल क्विंटल को जब्त कर मिल को सील किया गया।
इन राइस मिलों को किया गया सील
ग्राम भाटा स्थित मेसर्स एल एन टेडर्स नया बाराद्वार स्थित श्री रामचंद्र राइस एंड आयल मिल,ग्राम बगबुड़वां (डोडक़ी) स्थित श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज,ग्राम शेरो स्थित श्री कामाक्षी राईस मिल,ग्राम कोटमी स्थित श्री सत्या मिल श्री कामाक्षी राईस मिल परिसर में कुल 4300 कट्टा धान वजन 1720+ क्विंटल कम पाया गया। इस पर मिल में उपलब्ध 30120.8 क्विंटल घान को जब्त कर मिल को सील किया गया। इसी तरह सक्ती विखं के ग्राम कोटमी स्थित श्री सत्या राईस मिल में कुल 652 कट्टा धान वजन 260.80 क्विंटल कम पाए जाने पर 10879.20 क्विंटल एवं चावल 1487 क्विंटल धान की की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्रवाई करते हुए मिल को सील किया गया। जिला प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शासन के मंशानुरूप जिले के समस्त राइस मिलों में धान की रिसाइक्लिंग रोकने, बोगस धान खरीदी रोकथाम व कस्टम मिलिंग कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

RO No. 13467/10