चीन की स्टील फैक्ट्री में जोरदार धमाका, भूकंप जैसे लगे झटके, 2 की मौत और 84 घायल

नई दिल्ली 19 जनवरी। चीन में बीते दिन स्टील फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट देखने को मिला था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 84 लोग घायल हैं। इस धमाके के बाद चीनी पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने इनर मंगोलिया क्षेत्र में एक स्टील फैक्ट्री के कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। धमाके के बाद फैक्ट्री में मौजूद आठ अन्य लोग अभी भी लापता हैं। चीन के बाओटो प्रशासन के अनुसार, स्टील फैक्ट्री में उबलते पानी और भाप के लिए एक स्टोरेज टैंक बनाया था, जिसमें अचानक ब्लास्ट हो गया। ये धमाका बाओटो स्थित बाओगांग यूनाइटेड स्टील प्लांट में कल दोपहर लगभग 3 बज हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्रों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव टीमें मौके पर पहुंची। 8 लापता लोगों की तलाश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, ये स्टील फैक्ट्री सरकारी कंपनी है, जिसमें धमाके की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई है।

RO No. 13467/10