गुब्बारों में गैस भरी जा रही सिलेंडर फटा, महिला की मौत और 18 लोगों की हालत नाजुक

तमिलनाडु। कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. मल्लुरपेट्टई इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गुब्बारों में हीलियम गैस भरने वाला एक सिलेंडर अचानक फट गया. यह हादसा थेनपेन्नई नदी उत्सव के दौरान हुआ, जो काणम पोंगल के अवसर पर आयोजित किया गया था. जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई, जब उत्सव लगभग समाप्त हो चुका था और लोग अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान बच्चों के खेलने के लिए बड़े गुब्बारों में गैस भरी जा रही थी. अचानक सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे आसपास खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए.
बता दें कि इस हादसे में 50 वर्षीय एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. विस्फोट इतना तेज था कि महिला के दोनों पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को तिरुवन्नामलाई सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, छह लोगों को आईसीयू में रखा गया है और कुछ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. दो बच्चों के दोनों पैर काटने पड़े हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर छोटा था, लेकिन जो लोग उसके पास खड़े थे, वे बुरी तरह घायल हो गए. कुछ लोग थोड़ी दूरी पर होने के कारण बाल-बाल बच गए. विस्फोट के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.

RO No. 13467/10