
बाराद्वार। बाराद्वार की अग्रवाल सेवा समिति में सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस चुनाव में राकेश बंसल ने 62 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद के लिए कुल दो उम्मीदवार मैदान में थे। राकेश बंसल और पवन मोदी। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थानीय अग्रसेन भवन में मतदान हुआ, जिसमें 438 मतदाताओं में से 393 लोगों ने हिस्सा लिया। वोटों की गिनती दोपहर 3:30 बजे शुरू हुई और 4 बजे तक परिणाम घोषित कर दिया गया। राकेश बंसल को 227 वोट मिले, जबकि पवन मोदी को 165 वोट और 1 वोट रिजेक्ट हुआ। परिणाम आने के बाद समर्थकों ने खुशियां मनाई और मिठाइयां बांटी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति के सामने पूजा अर्चना की और बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

















