सीएमडी ने सराहा जीएम द्विवेदी व टीम के प्रयास को

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र के सेंट्रल वर्कशॉप के महाप्रबंधक जीके द्विवेदी के नेतृत्व में कोल इंडिया में इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एच टी इंडक्शन मोटर 3.3 के वी का सफल लोड टेस्ट परीक्षण किया। एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन एवं टेकनिकल डायरेक्टर जयकुमार फ्रेंकलिन ने की। सीएमडी के निर्देश पर हाल में ही बैकुंठपुर में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह प्रदर्शनी में वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किया गया।इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा की टीम ने एक छोटे सा एचडी इंडक्शन मोटर लोड टेस्ट का वर्किंग मॉडल तैयार कर सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया। इसके माध्यम से कई चीजों को सामने रखा गया। यह बताने का प्रयास किया गया की इच्छा शक्ति के जरिए कई प्रकार की चुनौतियों को पूरा किया जा सकता है और कंपनी के बहुत सारे खर्चे बचाते हुए हम काफी अच्छे काम कर सकते हैं। इससे पहले भी सेंट्रल वर्कशॉप के कर्मचारियों के द्वारा बहुत अच्छे काम किए गए हैं और इसमें इनोवेशन को महत्व दिया गया। कंपनी प्रबंधन की ओर से ऐसे कर्मचारियों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित भी किया गया ताकि वे भविष्य में और अच्छे काम कंपनी हित में कर सके।

RO No. 13467/10