आर्थिक दृढीकरण का आधार बन रहे एसएलआरएम सेंटर

कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा के द्वारा विभिन्न वार्डों से स्वच्छता के अंतर्गत निकलने वाले कचरे को रिसाइकल करने के लिए 6 जोन के अंतर्गत सॉलिड लिक्विड रीसायकल मैनेजमेंट सेंटर स्थापित किए गए हैं । इसमें से बेहतर सामान की शॉर्टिंग करने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से कुछ हद तक मजबूत होने का मौका मिल रहा है।
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने टीम को सॉलिड लिक्विड रीसायकल मैनेजमेंट सेंटर्स में काम करने का अवसर दिया गया है। वे यहां वहां से प्राप्त होने वाले सामान को इस तरह से छानती हैं ताकि उसमें से कुछ सामानों का किसी ने किसी तौर पर फिर से उपयोग हो सके। ऐसे केंद्र में अनुपयोगी सब्जियों और फूलों से जैविक खाद तैयार करने के साथ इसकी बिक्री की जा रही है। यह भी एक आर्थिक पक्ष है जो इन महिलाओं को मजबूती देने का माध्यम बना हुआ है। बताया गया कि कोरबा नगर निगम स्तर पर इस केंद्र में अपनी भूमिका तय करने के साथ महिलाओं ने अपनी स्थिति को कुछ हद तक बेहतर किया है। कुछ खास अवसर पर उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद की बिक्री काफी अच्छी हुई है और इसे ब्रांड के रूप में पेश किया गया है।

RO No. 13467/10