
दावोस/वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर अपना आक्रामक रुख नरम करते हुए यूरोपीय सहयोगी देशों पर लगाने वाली टैरिफ की धमकी को पूरी तरह वापस ले लिया है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि नाटो महासचिव मार्क रुट्टे के साथ दावोस में हुई “बहुत उत्पादक” बैठक के बाद ग्रीनलैंड और पूरे आर्कटिक क्षेत्र से जुड़े भविष्य के समझौते का एक “फ्रेमवर्क” (ढांचा) तैयार हो गया है। इसी आधार पर 1 फरवरी से लागू होने वाली 10% टैरिफ (जो बाद में 25% तक बढ़ सकती थी) को रद कर दिया गया है।
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा कि नाटो महासचिव मार्क रुट्टे के साथ हुई मेरी एक बेहद सार्थक बैठक के आधार पर, हमने ग्रीनलैंड और वास्तव में पूरे आर्कटिक क्षेत्र के संबंध में भविष्य के समझौते की रूपरेखा तैयार कर ली है। यदि यह समझौता हो जाता है, तो यह संयुक्त राज्य अमेरिका और सभी नाटो देशों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। इसी समझ के आधार पर, मैं 1 फरवरी से लागू होने वाले टैरिफ नहीं लगाऊंगा।



















