वसंत पंचमी पर आदित्य साहू संभालेंगे झारखंड बीजेपी अध्यक्ष की कमान, 24-25 जनवरी को 5 जिलों में स्वागत कार्यक्रम

रांची। भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू 23 जनवरी को वसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में पार्टी द्वारा पूजा एवं हवन कार्यक्रम आयोजित है।

आदित्य साहू निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संताल परगना प्रमंडल प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने बताया कि 24 और 25 जनवरी को प्रदेश आदित्य साहू का 5 जिलों में स्वागत कार्यक्रम आयोजित है। 24 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष रामगढ़ से हजारीबाग होते हुए डुमरी पहुंचेंगे।

RO No. 13467/10