सारंडा को माओवादी मुक्त करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार, राउरकेला में CRPF डीजी की मौजदूगी उच्चस्तरीय बैठक

राउरकेला। ओडिशा सीमा से सटे झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा सहित आसपास के माओवादी प्रभावित इलाकों को माओवाद-मुक्त करने के लिए सुरक्षा बलों ने अपनी रणनीति पर काम और तेज कर दिया है।

राउरकेला पश्चिमांचल डीआईजी कार्यालय में आयोजित यह बैठक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आईजी अमितेंद्रनाथ सिन्हा की प्रत्यक्ष निगरानी में संपन्न हुई। बैठक में ऑपरेशन आईजी दीपक कुमार, डीआईजी तृप्तिकांत हाथी, केंद्रीय गुप्तचर विभाग के एडीजी राजेश सुवर्णो, डीआईजी भुवनेश्वर रेंज हरपाल सिंह, पश्चिमी क्षेत्र के डीआईजी बृजेश कुमार राय, राउरकेला के एसपी नितेश वाधवानी सहित सीआरपीएफ के डीआईजी, कमांडेंट तथा केंद्रीय और राज्य खुफिया विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सीमा क्षेत्र से माओवाद के खात्मे के लिए इस बैठक में एक ठोस ब्लूप्रिंट तैयार किया गया।

जिला पुलिस कार्यालय में करीब तीन घंटे तक चली इस उच्चस्तरीय बैठक में सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कोल्हान और सारंडा क्षेत्र की भौगोलिक चुनौतियों, माओवादी गतिविधियों और आगामी अभियानों पर विस्तृत चर्चा की गई। आने वाले कुछ दिनों में सुरक्षा बल व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू करेंगे।

RO No. 13467/10