रोजगारमूलक कार्यों को हर हाल में दो माह में करें पूरा

कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत स्वीकृत सभी प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले में कार्यरत सभी निर्माण एजेंसियों को आगामी दो माह के भीतर समस्त प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। जिले की दोनों जनपद पंचायतों में वर्तमान में कुल 1061 मनरेगा कार्य प्रगतिरत हैं, जिनमें प्रतिदिन औसतन 12 हजार पंजीकृत श्रमिक कार्य कर रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण एवं नर्सरी जैसे बहुवर्षीय कार्य, जिनकी संधारण अवधि पूर्ण नहीं हुई है, उन्हें इस समय-सीमा से पृथक रखा गया है। शेष सभी कार्यों के लिए पूर्णता प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि सभी विभागों को कार्ययोजना बनाकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी व्यक्तिमूलक मनरेगा कार्यों को 15 मार्च 2026 तक पूर्ण करना अनिवार्य किया गया है।

RO No. 13467/10