डीआरएम से मिले विधायक, नैला में चावल रैक प्वाइंट बढ़ाने की रखी मांग

जांजगीर-चांपा। जिला चावल उद्योग संघ जांजगीर चांपा के द्वारा विधायक ब्यास कश्यप को अवगत कराया गया कि नैला रेलवे स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट को खाद्यान्न के लिए स्वीकृत किया गया था, किंतु वर्तमान समय में देखने में आ रहा है कि उक्त रैक प्वाइंट का उपयोग कोयले के परिवहन के लिए किया जा रहा है।
चावल लदान (एफसीआई) हेतु लगे इंडेन को समय पर एवं प्राथमिकता अनुसार रैक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिससे सरकारी चावल लोड होकर अन्य राज्यों को नहीं जा पा रहा है। चावल नहीं जाने के कारण अन्य राज्यों का पीडीएस प्रभावित हो रहा है। इससे केंद्र सरकार की महती योजना प्रभावित हो रही है। संघ के द्वारा खाद्यान्न के लिए रैक उपलब्ध कराने की मांग विधायक ब्यास कश्यप से की गई। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए ब्यास कश्यप ने संघ के सदस्यों को साथ लेकर डीआरएम बिलासपुर राकेश रंजन से भेंट कर उपरोक्त बातें उनके समक्ष रखी। श्री कश्यप ने उन्हें अवगत कराया कि जांजगीर चांपा जिला कृषि प्रधान जिला है, नैला में चावल के रैक प्वाइंट उपलब्ध नहीं होने पर जिले में उपलब्ध धान की मिलिंग समय पर नहीं हो पा रही है। इस व्यवसाय से संबद्ध किसानों, मजदूरों एवं व्यवसायियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। डीआरएम ने उनकी बातों को ध्यान से सुना एवं सकारात्मक रूख अपनाते हुए चांवल लदान को प्राथमिकता देने हेतु आश्वस्त किया है। ज्ञापन देने वालों में विधायक ब्यास कश्यप के साथ चांवल उद्योग संघ की तरफ़ से संजय भोपालपुरिया, बांके अग्रवाल, विकास जिंदल, हरि मोदी, अंकित मोदी, आशीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, तपन अग्रवाल, अंकित झाझडिय़ा, शोभित जिंदल उपस्थित रहे।

RO No. 13467/10