
लोगों ने कहा सरकार कब सुनेगी हमारी बात
कोरबा। यहां के गीतांजली शॉपिंग कॉप्लेक्स के सामने संचालित शराब दुकान को बंद करने की लोगों की मांग पर अब तक कुछ नहीं हो सका। शिकायत है कि शौकीन लोग दुकान से शराब लेने के बाद आसपास गलियों में पहुंचकर इसका उपयोग करते हैं। उनके द्वारा यहां पर गाली-गलौच से लेकर गंदगी फैलाने का काम किया जा रहा है। एक वर्ष पहले लोगों ने केबिनेट मंत्री लखन देवांगन और कोरबा कलेक्टर से इस बारे में शिकायत की थी। बताया गया था कि शराब दुकान के संचालन ने इसके आसपास में समस्या बढ़ रही है। बच्चों से लेकर महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया है। विभाग ने राजस्व को बढ़ाने के लिए दुकान तो खोल दिया लेकिन इसकी बड़ी कीमत हम चुका रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि दिन मेें माहौल ठीक रहता है लेकिन शाम को पियक्कड़ गली-मोहल्लों में घुस कर गंदगी करता है और नशा चढऩे पर बेमतलब गाली-गलौच करता है। रोकने-टोकने पर मारपीट की स्थिति पैदा होती है। लोगों ने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए शासन प्रशासन को दूसरे फार्मूले पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा अब इस शराब दुकान को जल्द बंद नहीं कराया गया तो हम अपने स्तर पर निपटने की मानसिकता बनाएंगे।



















