
कोरबा। ढोढ़ीपारा वार्ड में रसियन हॉस्टल सीएसईबी में हसदेव बांयीतट नहर पर निर्मित लोहे के पुल का बड़ा हिस्सा काटकर चोरी करने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। आज मौके से कुछ सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने यहां वीडियोग्राफी भी करायी।
दो दिन पहले मध्य रात्रि को ढोढ़ीपारा वार्ड अंतर्गत अज्ञात कबाड़ चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। रिहाईसी क्षेत्र के लोगों को सहुलियत देने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये गए लोहे के पुल को चोरों ने गैस कटर से काटा और पार कर दिया। स्थानीय पार्षद ने सीएसईबी चौकी को इसकी सूचना दी। कहा कि लगभग 10 से 15 टन वजनी सामान यहां से चोरी किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की। आशंका के आधार पर दो-तीन कबाड़ अड्डों पर दबिश दी। कोई नतीजे नहीं मिलने पर आज घटना स्थल का रूख किया गया। खबर के अनुसार यहां से पुल के कुछ हिस्से मिले जो काटने के दौरान हड़बड़ी में नीचे गिर गए। कई एंगल से पुलिस ने जांच जारी रखी है। एडीशनल एसपी की उपस्थिति में मौके पर वीडियोग्राफी करायी गई। सीएसईबी और सिविल लाइन पुलिस भी यहां पर डटे रहे। इस दौरान लोगों ने नाराजगी जतायी कि चोर उचक्कों के कारण माहौल असुरक्षित हो रहा है। उनके क्षेत्र में हालिया घटना के कारण आवाजाही बाधित हुई। जिस अंदाज में कबाड़ चोरों द्वारा पुल को काटने का दुस्साहस किया उससे लोग डरे हुए हैं। लोगों को इस बात का डर है कि कहीं ऐसा ना हो की रात में भूले भटके कोई सामान बरामदे में रह जाए तो अगली सुबह उसकी मिलने की गारंटी रहेगी या नहीं।



















