
बरेली, २३ जनवरी ।
चोरी की बैट्रियां पकडऩे पहुंची एसओजी पर गुरुवार रात हमला कर दिया गया। टीम ने फरीदापुर इनायत खां गांव जाने वाले रास्ते पर बैट्री लदा ट्रक रुकवा लिया था मगर, उसके पीछे आए डंपर का चालक हमलावर हो गया। उसने सिपाही पर डंडे से प्रहार किया, फिर गांव से दर्जनों की भीड़ बुला ली।चोर आने की अफवाह फैलाकर भीड़ एसओजी के सिपाहियों पर हमलावर रही। आधा घंटा अफरातफरी के बीच दो थानों की फोर्स पहुंची, तब एसओजी को भीड़ से छुड़ाया जा सका। देर रात बैट्रियां लदे ट्रक के चालक समेत आधा दर्जन को पुलिस ने पकड़ लिया था। एसओजी-द्वितीय को सूचना मिली थी कि बड़ा बाईपास के पास चोरी की बैट्रियां लेकर ट्रक जा रहा है।इसी आधार पर रात 10.30 बजे एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा को सूचना देकर चार सिपाही छापेमारी करने पहुंच गए थे। पुलिस के अनुसार, टीम ने बैट्री लदे ट्रक को फरीदापुर इनायत खां गांव जाने वाले रास्ते पर रुकवा लिया था। उसी दौरान ट्रक के पीछे खाली डंपर आ रहा था। सादा कपड़ों में ट्रक को रुकवाए खड़े सिपाहियों को देखकर डंपर चालक ने अभद्रता शुरू कर दी कि रास्ता क्यों रोक दिया। एसओजी के सिपाहियों ने परिचय दिया, इसके बावजूद वह उग्र हो गया। उसने डंपर से डंडा निकालकर सिपाही मधुर के सिर में मार दिया। अन्य सिपाही जवाबी कार्रवाई करते, इससे पहले बैट्री लदे ट्रक का चालक भागने लगा। दो सिपाही उसे पकडऩे के लिए दौड़े, शेष दो सिपाहियों की डंपर चालक से विवाद होने लगा।इस बीच डंपर चालक ने फोन कर गांव से भीड़ बुला ली जोकि चारों सिपाहियों को घेरकर पीटने लगी। स्थिति अनियंत्रित होती देख सिपाहियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि हमला हो गया है। इसके बाद कैंट व बिथरी चैनपुर थाने से फोर्स पहुंची, तब सिपाहियों को बचाया जा सका।इस बीच हमलावर भाग गए। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बैट्री चोरी पकडऩे गई एसओजी के सिपाही के सिर पर डंपर चालक ने डंडा मार दिया था।



















