
कोरबा। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ऋतुराज बसंत के आगमन के साथ ही विद्या, कला और संगीत की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की श्रद्धा-भाव से पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विधि-विधान से मां सरस्वती की आराधना कर उनसे विद्या, बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद मांगा।
शहर के शारदा विहार स्थित वंडर कॉटेज स्कूल में सरस्वती पूजा का विशेष आयोजन किया गया, जहां पुरोहित लोकेश शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य रूबी मुखर्जी सहित समस्त शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। पूजा के दौरान वातावरण भक्तिमय बना रहा और मां सरस्वती की वंदना से परिसर गूंज उठा।
प्राचार्य ने कहा कि हर स्तर पर मार्ग दर्शन करने के मामले में विद्यादायनी अलौकिक रूप से अपनी अनुकंपा देती है, इसलिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से उपासना करनी चाहिए। कोरबा नगर एवं आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों, पुस्तकालयों और सांस्कृतिक केंद्रों में भी बसंत पंचमी के अवसर पर विधिवत कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई स्थानों पर विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, नृत्य, संगीत एवं कविता पाठ जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।इन कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि ज्ञान और बौद्धिक संपदा का कोई विकल्प नहीं है। साथ ही नई पीढ़ी को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोडऩे और उस पर गर्व करने की प्रेरणा भी दी गई। बसंत पंचमी का यह पर्व कोरबा में श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक चेतना के साथ मनाया गया।



















