कोर्ट के सामने कोयला लोड वाहन पलटा, मची अफरातफरी

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की एक खदान से कोयला लोड कर गणतंत्र को जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर कटघोरा में छिर्रा स्थित कोर्ट के सामने पलट गया। इससे कोयला सडक़ के आसपास बिखर गया और यहां अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।
बताया गया कि हादसे के समय पिकअप वाहन में चार लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेलर के पलटने और कोयले के बिखरने का दृश्य साफ देखा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर तेज रफ्तार में था और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई। कोयला सडक़ पर फैल जाने के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
घटना के बाद मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत कटघोरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए सडक़ से कोयला हटवाने और यातायात सामान्य करने की कार्रवाई शुरू की। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

RO No. 13467/10