बसंत पंचमी छात्रों के लिए ज्ञान व विद्या का उत्सव.. राजकुमार अग्रवाल

नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बसंत पंचमी
कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग में संचालित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा मड़वारानी में 23 जनवरी दिन शुक्रवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शोमा सोनी सहित लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के सचिव लायन दर्शन अग्रवाल आदि सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत् पूजन अर्चना कर विद्या की देवी माँ सरस्वती से प्रार्थना की गई, कि विद्यालय के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करें और जीवन में एक सफल इंसान बनें। पूजा पश्चात् भारतीय संस्कृति के अनुसार संस्कारों के अंतर्गत छोटे बच्चों को विद्यारंभ संस्कार के तहत अक्षरों का ज्ञान कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लॉयन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बसंत पंचमी, जिसे सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान एवं तकनीकि विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित होता है। आज के दिन नव प्रवेशित छात्रों को एडमिशन फीस पूर्णत: फ्री किया गया। साथ ही पुस्तक और स्कूल यूनिफार्म भी दिया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्रगण उपस्थित थे। लायन डॉ. अग्रवाल ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और उत्तरोत्तर विकास के लिए कठिन परिश्रम एवं लगन के साथ अध्ययन करने का आह्वान किया।
विद्यालय के चेयरमेन ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर नवभारत के जिला प्रमुख नौशाद खान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। साथ ही विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं सत्रभर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

 

RO No. 13467/10