
कोरबा। नगर पालिका वार्ड क्रमांक दो तहसील भाटा में अभी तक सोसायटी वाला मार्ग, वन विभाग रेस्ट हाउस वाला मार्ग एवं मेला मैदान वाला मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। मार्ग जर्जर अवस्था में है।दो पहिया वाहन वालों को तो प्रतिदिन परेशानी होता है।विगत दिनों रात्रि में एक ठेला वाला मेला मैदान से वापस घर आ रहा था तभी अंधेरे में सोसायटी के पास गड्ढे में उनकी ठेला पलटी खा गया । ऐसी जानकारी उक्त व्यक्ति ने बताया।और काफी नुकसान हुआ। भविष्य में ठेला पलटी न खाए सोचकर बेचारा व्यवसाई रोड किनारे से मिट्टी लाकर गड्ढे को मिट्टी से भरता हुआ । कई घंटे मेहनत कर गड्ढे को बराबर किया।वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष फंड की राशि ऐसी कार्य में लगनी चाहिए सो नहीं लगाते नगर से दूर निर्माण कार्य में पैसे खर्च करते है ताकि चंद लोगों को लाभ दिला सके। नगर पालिका से महज 100 मीटर की दूरी पर ऐसी स्थिति है ।बाकी अन्य मोहल्ले ,वार्डो में रोड की हालत कैसी होगी आप कल्पना नहीं कर सकते। जबकि कटघोरा में ह्यस्रद्व ऑफिस से मार्ग लगा हुआ है। इस बात की जानकारी अधिकारी को कभी भी भनक लग सकती है।



















