
जांजगीर । वार्ड 7 पार्षद पर नाली निर्माण कार्य में बाधा डालते हुए काम रुकवाने व दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौच करने का आरोप ठेकेदार ने लगाया गया। कार्रवाई की मांग को लेकर सीएमओ नगरपालिका, को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ठेकेदार ने बताया कि ओंकार सिंह से राजीव सिंह के घर तक नाली निर्माण कराया जा रहा है। इसमें वार्ड 7 पार्षद विष्णु यादव के द्वारा दबंगई दिखाकर कार्य को बंद करवा दिया गया है। पार्षद विष्णु यादव द्वारा बार-बार धमकी दिया जा रह है और 23 जनवरी को नाली लेबल करने ठेकेदार के प्रतिनिधि राकेश राठौर साइट में गया था, वहां पर आवेश में आकर गली-गलौच करके मारने की धमकी देने लगा और कहने लगा क्या उखड लोगे जैसा चाहूंगा वैसे काम होगा, नहीं तो काम नहीं होगा। इस तरह कार्य को बंद करवाया जा रहा है। पहले भी टेंडर के समय बार-बार धमकी दिया जा रहा था। कैसे करोगे काम में देख लूंगा। पार्षद विष्णु यादव द्वारा कहा जा रहा है मेरे घर के सामने नाली को पूर्व नाली में न बनाकर दूर बनाने बोला जा रहा था, उसके कहने पर नाली को मोडक़र बनवाया गया है। अपने हिसाब से काम करने की और बार-बार पैसे की मांग की जा रही है। साथ ही बिना पैसा दिए कैसे काम करोगे का धमकी दिया जा रहा है। क्योकि वार्ड 7 पार्षद विष्णु यादव द्वारा खटाल का संचालन और रोड में गोबर फेंका जा रहा एवं नाली में गोबर पानी बहाया जा रहा है। इससे मोहल्लेवासियों के घर के बोर में गोबर का रिसाव हो रहा है। नाली बनाने से उनकी समस्याएं बढऩे वाली है, इसलिए बार-बार धमकी देकर दबाव बनाया जा रहा है, नाली रुकवाने प्रयास की जा रही है। इस संबंध में जल्द ही पार्षद पर एफआईआर की मांग की गई है।

















