कोरबा रेंज में हुई 15 हाथियों की एंट्री

कोरबा। वनमंडल कोरबा के कोरबा रेंज में 15 हाथियों के आज सुबह एंट्री हो गई। बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। उसके अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी करने के साथ गेरांव व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान शुरू कर दिया है। ग्रामीणों को बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में आने की जानकारी देते हुए उनसे सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है तथा हाथियों व उसकी मौजूदगी वाले जंगल से दूरी बनाए रखने की सलाह भी दी जा रही है। पसरखेत रेंज से अचानक पहुंचे हाथियों के इस दल में दो शावक भी है।

RO No. 13467/10