
नई दिल्ली। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लॉरेंसविले शहर में हुए एक कथित पारिवारिक विवाद में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल था। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लॉरेंसविले शहर में हुई इस घटना में सुबह चार लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना के समय घर के अंदर तीन बच्चे मौजूद थे। घटना के दौरान बच्चों ने अलमारी में छिपकर और पुलिस को कॉल करके अपनी जान बचाई।जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा में भारतीय दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, हम एक दुखद गोलीबारी की घटना से बहुत दुखी हैं जो कथित पारिवारिक विवाद से जुड़ी है, जिसमें एक भारतीय नागरिक भी पीडि़तों में शामिल था।



















