गणतंत्र दिवस पर कोरबा प्रवास पर रहेंगे गौतम अदाणी: पताड़ी प्लांट के विस्तार और नई इकाइयों का करेंगे निरीक्षण

Oplus_131072

कोरबा , छत्तीसगढ़ 24 जनवरी 2026। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के प्रवास पर आ रहे हैं। वे कोरबा चांपा रोड स्थित अदाणी पावर (पताड़ी प्लांट) का दौरा करेंगे। उनके इस दौरे को प्लांट के दूसरे चरण के लोकार्पण की तैयारियों और तीसरे चरण के भव्य विस्तार की योजना के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

विजिट का प्रस्तावित शेड्यूल

सूत्रों के अनुसार, गौतम अदाणी 25 जनवरी की देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। 26 जनवरी की सुबह वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीधे पताड़ी स्थित पावर प्लांट के हेलीपैड पर उतरेंगे। उनके साथ अदाणी पावर के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्लांट के निरीक्षण के बाद वे प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

कोरबा में लगेगी पहली 800 MW की यूनिट

 जानकारी के अनुसार इस दौरे का मुख्य फोकस प्लांट की क्षमता वृद्धि पर है:

  • वर्तमान स्थिति: प्लांट में 300 मेगावाट की दो इकाइयां पहले से संचालित हैं।

  • दूसरा चरण: 660 मेगावाट की दो इकाइयों का निर्माण अंतिम चरण में है, जिन्हें इसी वित्तीय वर्ष में शुरू करने का लक्ष्य है।

  • तीसरा चरण (विस्तार): अदाणी समूह ने अब तीसरे चरण के लिए रणनीति बदली है। पहले यहाँ 660 मेगावाट की यूनिट लगनी थी, जिसे अब बढ़ाकर 800 मेगावाट की दो सुपरक्रिटिकल इकाइयां करने का निर्णय लिया गया है। यह कोरबा में किसी भी निजी या सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा स्थापित पहली 800 मेगावाट की यूनिट होगी।

    निवेश की दिशा में बड़ा कदम

    गौरतलब है कि पिछले वर्ष जनवरी 2025 में रायपुर प्रवास के दौरान गौतम अदाणी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में ₹65,000 करोड़ से ₹75,000 करोड़ के निवेश का रोडमैप साझा किया था। पताड़ी प्लांट का यह विस्तार उसी निवेश रणनीति का एक हिस्सा है। कोरबा आने से पहले उनके उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी एक पावर प्लांट का निरीक्षण करने की संभावना है।

RO No. 13467/10