गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम, दिल्ली की सीमाओं पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

बाहरी दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर बाहरी, रोहिणी, उत्तर-पश्चिम और बाहरी-उत्तरी जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती को अंतिम रूप दे दिया गया है। करीब तीन हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी इन इलाकों में तैनात किए जाएंगे। सभी जवान 25 जनवरी सुबह से ही बताए गए स्थानों पर अपना मोर्चा संभाल लेंगे। वहीं, इन क्षेत्रों में 15 जनवरी से ही पुलिस ने चौकसी और सख्ती कई गुना बढ़ा दी है।

खासकर सिंघु व टिकरी सीमाओं पर सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी गई है। यहां स्पेशल फोर्स की तैनाती कर दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में भी सीसीटीवी के अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा में कोई चूक न हो, ऐसे में अतिरिक्त पुलिस जवानों के साथ अंदुरुनी इलाकों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी भी तरह की आपराधिक या असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस ने मल्टी-लेयर सिक्योरिटी प्लान लागू किया गया है। खासकर दिल्ली की सीमाओं टिकरी, सिंघु और नरेला बार्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की सघन जांच की जा रही है।

RO No. 13467/10