‘ये सनातनी परंपरा पर कुठाराघात’, जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में उतरे बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत

वृंदावन। प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस पर बद्रिकाश्रम पीठ के जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वार की गई अभद्रता के बाद ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सेवायतों ने जगद्गरु का समर्थन किया है। गोस्वामियों ने इस सनातनी परंपरा पर कुठाराघात बताते हुए अधिकारियों से तत्काल क्षमा मांगने की मांग की है। आरोप लगाया कि वर्तमान में शासन द्वारा ब्राह्मण समाज का शोषण किया जा रहा है।

मंदिर सेवायतों ने कहा, ब्राह्मणों का हो रहा शोषण,

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के समीप शनिवार को पत्रकार वार्ता कर मंदिर सेवायतों ने जगद्गुरु के साथ हुई अभद्रता पर प्रशासन की कड़ी निंदा करते हुए उनके समर्थन में गणतंत्र दिवस के बाद प्रयागराज पहुंचकर समर्थन देने की घोषणा की है। मंदिर सेवायत रजत गोस्वामी ने कहा जगद्गरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सुबूत मांगना शर्मनाक है। कहा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत जगद्गरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हैं और बहुत जल्दी एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने जाएगा।

सनातनी परंपरा पर कुठाराघात, क्षमा मांगें

रजत गोस्वामी ने बताया किसी राजनेता से अगर उनके पद का सबूत मांगा जाएगा तो क्या वह देंगे। यह सनातन के स्तंभ पर हमला है। दीपक पाराशर ने कहा वर्तमान में कुछ लोग जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद पर फर्जी शंकराचार्य होने का आरोप लगा रहे हैं। उनको कांग्रेसी कहा जा रहा है, ये सरासर गलत है। आरोप लगाना अलग है और दुर्भावना से प्रेरित हो कर इस तरह की हरकत करना शर्मनाक है। अधिकारी तानाशाह रवैया अपनाए हुए है।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर उच्चाधिकार प्राप्त प्रबंधन समिति सदस्य शैलेंद्र गोस्वामी ने कहा प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर्व पर जो कुछ घटित हुआ वह दुखद है। इससे सनातन एकता को धक्का लगा है।

वार्ता में गोपी गोस्वामी, हिमांशु गोस्वामी, राजू गोस्वामी, बच्चू गोस्वामी, संतु गोस्वामी, देव गोस्वामी, विशाल गोस्वामी, आभास गोस्वामी, अंकित गोस्वामी मौजूद रहे।

RO No. 13467/10