मनरेगा में भ्रष्टाचार पर वार, ‘वीबी जी राम जी योजना’ से बदलेगा ग्रामीण भारत

गांव मजबूत तो देश मजबूत: कोरबा में गूंजा विकसित भारत-जी रामजी का संकल्प
कोरबा। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत कार्यों में वर्षों से चले आ रहे भ्रष्टाचार को समाप्त कर ग्रामीण श्रमिकों के हितों की प्रभावी रक्षा के उद्देश्य से वीबी जी राम जी योजना लागू की गई है। इस योजना की विस्तृत जानकारी आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं तक पहुँचाने हेतु जिला स्तरीय सम्मेलन (जन जागरण अभियान) का आयोजन टी.पी. नगर स्थित आशीर्वाद भवन में भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ संभाग प्रभारी रामू रोहरा , भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी , जिला प्रभारी अनिल केसरवानी, सह प्रभारी बृजेंद्र शुक्ला, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल एवं कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की गरिमामय उपस्थिति रही।बिलासपुर संभाग रामू रोहरा ने ‘विकसित भारत जी रामजी योजना’ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जब ग्राम विकसित होगा, तभी राज्य और राष्ट्र विकसित होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम था, जिसने गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर हाथ में काम, कार्य की गुणवत्ता, निगरानी एवं समीक्षा पर विशेष बल देते हुए विकसित भारत जी रामजी योजना को अधिनियम के रूप में लागू किया। इस योजना के माध्यम से मनरेगा की कमियों को दूर करते हुए आमजन की भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाया गया है , काम के अधिक अवसर दिए गए कार्य दिवस बढ़ाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने भी विकसित भारत जी रामजी योजना के गुणों एवं इसके दूरगामी लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल रोजगार नहीं, बल्कि श्रमिकों के सम्मान, समय पर मजदूरी और विकास में उनकी भागीदारी की गारंटी है।इस अवसर पर कोरबा जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रमजाल को समाप्त कर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 की दिशा में जी रामजी योजना इस लक्ष्य की एक महत्वपूर्ण कड़ी है और इसे जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया, जोगेश लांबा, नरेन्द्र देवांगन, पवन गर्ग, अशोक चावलानी, हितानंद अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अजय पांडेय सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय शर्मा ने किया।साथ ही अजय विश्वकर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामनारायण सराफ, जिला पदाधिकारीगण, समस्त मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RO No. 13467/10