
मनेन्द्रगढ़। चैनपुर स्थित एकलव्य वनवासी बालक छात्रावास में उस समय खुशी का माहौल बन गया जब राजस्थान भवन न्यास स्टेशन रोड मनेन्द्रगढ़ की ओर से बच्चों की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। छात्रावास में अध्ययनरत लगभग 40 विद्यार्थियों के लिये 12 गद्दा और 6 सीलिंग फैन प्रदान किये गये जिससे उनके रहने और पढऩे का वातावरण और अधिक सहज और अनुकूल हो सकेगा। गर्मी के मौसम में सीलिंग फैन और विश्राम के लिये गद्दों की व्यवस्था बच्चों के लिये किसी राहत से कम नहीं थी। सामग्री प्राप्त करते समय बच्चों की आंखों में उत्साह और चेहरे पर मुस्कान यह दर्शा रही थी कि छोटी-छोटी सुविधाएं भी उनके जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान भवन न्यास सेवा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है बल्कि बच्चों को सम्मानजनक जीवन परिस्थितियां देना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वनवासी अंचलों के बच्चों को अवसर मिले, यही समाज की सच्ची प्रगति है। न्यास के संरक्षक रघुनाथ पोद्दार और पवन गोयल ने सेवा कार्यों की निरंतरता पर जोर देते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति और संस्था को आगे आकर ऐसे प्रयासों में सहभागी बनना चाहिये। इस अवसर पर विजय गाड़ोदिया, सोहन पोद्दार, पवन गोयल, आनंद सराफ, पंकज गोयल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वनवासी संस्था की ओर से जगदंबा अग्रवाल, हरभजन, विनोद शुक्ला और प्रभात वर्मा ने राजस्थान भवन न्यास के इस सहयोग को बच्चों के भविष्य के लिये महत्वपूर्ण बताते हुए आभार जताया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ शिक्षकगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक संदेश के साथ हुआ की जब समाज साथ खड़ा होता है तो संसाधनों की कमी भी बच्चों के हौसलों को रोक नहीं पाती है।



















