
कोरबा। सडक़ सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। टीम ने इंटरसेप्टर से बांगो मार्ग पर वाहनों की जांच के साथ कार्रवाई भी की।ट्रैफिक कि मैदानी टीम ने ओवर स्पीडिंग के साथ-साथ अंडर पॉल्यूशन कंट्रोल, और अन्य मामलों की जांच पड़ताल की। इंटरसेप्टर कई प्रकार की तकनीकी से लैस है। इसमें मौजूद उपकरण वाहनों की गति सीमा के साथ-साथ दूसरे मामलों की पड़ताल शीघ्रता से करते हैं। लापरवाही बरतने वाले चालकों पर नियंत्रित करने सहित आणि संबंधित मामलों में निगरानी के लिए इंटरसेप्टर को लॉन्च किया गया है। इसमें उपलब्ध कराई गई एडवांस टेक्नोलॉजी इसे ज्यादा कारगर बनती है और पुलिस को उसके कार्यों में सहूलियत भी देती है। कोरबा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ तिवारी, नितिश ठाकुर, लखन पटले प्रतीक चतुर्वेदी के दिशा निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक डीके सिंह, इंस्पेक्टर तेज कुमार यादव, उपनिरीक्षक आरएन राष्ट्रे, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर, ईश्वर लहरें और उनकी टीम ने कार्य को संपादित किया।



















