लुधियाना में अकाल दल वारिस पंजाब दे के नेता जसंवत सिंह चीमा पर फायरिंग, इनोवा की खिडक़ी में लगी गोली

खन्ना (लुधियाना) 25 जनवरी। खन्ना के दोराहा में अकाली दल वारिस पंजाब दे के सीनियर नेता जसवंत सिंह चीमा पर फायरिंग की घटना सामने आई है। यह घटना उस समय हुई जब जसवंत सिंह चीमा लुधियाना से अपनी इनोवा गाड़ी में दोराहा की ओर आ रहे थे। रास्ते में दोराहा के गुरथली पुल के पास बाइक सवार दो लोगों ने उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार अंधेरा होने के कारण जसवंत सिंह चीमा को आशंका हुई कि गाड़ी रोकने की कोशिश करने वाले गलत तत्व हो सकते हैं। इसी शक के चलते उन्होंने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और आगे बढ़ा ली। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी पर फायर कर दिया। गोली सीधी इनोवा गाड़ी की खिडक़ी में जा लगी।
गनीमत रही कि इस फायरिंग में जसवंत सिंह चीमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

RO No. 13467/10