
नई दिल्ली। इजरायल की गोलीबारी में रविवार को गाजा पट्टी में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन फलस्तीनी मारे गए। वहीं, एक इजरायली ड्रोन के हमले में गाजा सिटी में चार अन्य लोग घायल हो गया।
चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि इजरायली गोलीबारी में उत्तरी गाजा पट्टी में दो लोग मारे गए और खान यूनिस में इजरायली बलों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले, चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि गाजा शहर में एक बहुमंजिला इमारत की छत पर इजरायली ड्रोन में विस्फोट होने से पास की सड़क पर चार नागरिक घायल हो गए। इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें खान यूनिस में किसी भी ऐसी घटना की जानकारी नहीं है, जिसमें किसी फलस्तीनी की गोलीबारी में मौत हुई हो। प्रवक्ता ने तुफ्फा में फलस्तीनियों पर हुई गोलीबारी की अन्य कथित घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की।























