
जांजगीर। जांजगीर जिले के कुटरा में राम सरकार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में शिक्षा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र पाण्डेय रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा की नींव केवल भवन खड़ा करना नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान पाठक ईंदिरा शुक्ला, सहकारी समिति अध्यक्ष राजू कश्यप, सरपंच रामधन कश्यप और शाला विकास समिति अध्यक्ष देवी निर्मलकर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हायर सेकेंडरी, पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल के लिए 78 लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवेन्द्र साहु ने किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2008 में हाईस्कूल की स्थापना तो हो गई थी, लेकिन कुटरा में विवाद और अतिक्रमण की स्थिति के कारण छह वर्षों तक भवन निर्माण नहीं हो सका। वर्ष 2014 में तत्कालीन सरपंच राजू कश्यप और ग्रामीणों के आग्रह पर स्कूल की नींव रखी गई।
इसके बाद ग्रामीणों ने सैकड़ों एकड़ शासकीय भूमि से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया और शांति का मार्ग अपनाया। इसकी वजह से गांव में शिक्षा और विकास से जुड़ी कई संस्थाओं का रास्ता खुला। उन्होंने बताया कि कन्या छात्रावास के लिए पहले 1.40 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे, लेकिन भूमि विवाद के कारण निर्माण नहीं हो पाया।अब शासन ने 2.75 करोड़ रुपए की नई स्वीकृति दी है। इस बार पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से भूमि उपलब्ध कराई गई है, जिससे निर्माण में कोई बाधा नहीं आएगी। कार्यक्रम में अनुराग तिवारी, अमृत कश्यप, विदुर कश्यप, छोटेलाल सूर्यवंशी, रामेश्वर कश्यप, मनमोहन कश्यप, गजानंद खरे, पवन दिनकर, प्रह्लाद कश्यप और देवी कश्यप सहित अनेक लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कुटरा राम सरकार हायर सेकेंडरी स्कूल में उपस्थित जनप्रतिनिधि व शिक्षक।














